यमुनानगर, 29 दिसम्बर (नवदेश टाइम्स) : गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर की महिला हॉकी टीम ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र में हुई इंटर-कॉलेज चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, पहले मैच में आर्य कॉलेज, पानीपत को 4-1 से, दूसरे मैच में गवर्नमेंट कॉलेज, पंचकूला को 6-1 से और रोमांचक फाइनल मैच में जीएनजी कॉलेज, यमुनानगर को 4-1 से हराया। टीम को बधाई देते हुए प्रिंसिपल डॉ. अरविंदर सिंह भल्ला ने गर्व जताते हुए कहा, “हमारी महिला हॉकी टीम की यह शानदार जीत पूरे कॉलेज के लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी कड़ी मेहनत, खेल भावना और लगन सच में गुरु नानक खालसा कॉलेज के मूल्यों को दिखाती है। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. संजय विज ने कहा कि खिलाड़ियों ने पूरी चैंपियनशिप में असाधारण कौशल, आत्मविश्वास और जुझारूपन दिखाया है। गवर्निंग बॉडी और मैनेजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट सरदार रणदीप सिंह जौहर ने भी टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसी उपलब्धियां खेल को बढ़ावा देने और छात्रों के पूरे व्यक्तित्व विकास के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दिखाती हैं। प्रो. शिव और प्रो. युवराज भी चैंपियनशिप के दौरान छात्रों के साथ थे और उनका मार्गदर्शन किया, और पूरे टूर्नामेंट में लगातार सपोर्ट और हौसला बढ़ाया।
.jpeg)
.jpeg)
